रिपोर्ट पदमाकर पाठक


सुभाष चंद बोस ने गुलामी की दास्तान से मुक्ति के लिए स्वतन्त्रता संग्राम छेड़ा था
आजमगढ़। नगर के सिविल लाइन स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि गुलामी की दास्तान से मुक्ति के लिए अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस ने देश ही नहीं विदेश की धरती से भी स्वतन्त्रता संग्राम छेड़ा था। वह अविश्वस्मर्णीय है आज की युवा पीढ़ी को अपने जीवन में सुभाष चंद्र बोस के बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के नारे पर पूरे देश में अंग्रेजी हूकूमत के खिलाफ जन-जागरण किया और आजाद हिन्द फ़ौज बनाकर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ।
इस अवसर पर अनिल यादव ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय तथा सबसे बड़े नेता थे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत की राष्ट्रीय नारा बन गया है ।

इस अवसर पर तनवीर रिजवी, इसरार अहमद, शशिकांत राजभर, हरेन्द्र नाथ यादव, संजय यादव, राजेश सिंह उमेश यादव, राजन सिंह, कृपाशंकर पाठक, सतीश यादव, देवेन्द्र उपाध्याय, महेंद्र यादव, लौटू यादव, सतीश उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top