रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

मंत्री नन्दी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
गृहमंत्री ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती के लिए दिए सुझाव

मंत्री नन्दी ने लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर प्रभारी जैसा महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर जताया आभार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शनिवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मंत्री नन्दी ने गृह मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न सांगठनिक व राजनैतिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मंत्री नन्दी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत क्लस्टर प्रभारी जैसा महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही गृह मंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती एवं इस भूमिका के सम्यक निर्वहन के लिए संगठन कार्य के दीर्घ अनुभव से युक्त अनेक बहुमूल्य सुझाव प्रदान किए। मंत्री नन्दी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं। मंत्री नन्दी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का सतत परिश्रम, वैचारिक निष्ठा एवं सार्वजनिक जीवन में सक्रियता हम सबके लिए प्रेरणात्मक है। उनके द्वारा अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हृदय से आभार।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top