रिपोर्ट रविन्द्र यादव 


आजमगढ़ तहसील मार्टिनगंज बार अध्यक्ष अवनीश सिंह का नाम जहां चर्चा में बना हुआ है

गरीबों का मसीहा बने बार अध्यक्ष एडवोकेट अवनीश सिंह आजमगढ़ तहसील मार्टिनगंज बार अध्यक्ष अवनीश सिंह का नाम जहां चर्चा में बना हुआ है बता दें कि बार अध्यक्ष गरीब मजदूर और लाचार परेशान लोगों का सेवा निःशुल्क करते हैं और पत्रकारों ने जब ऐसा सेवा भाव देखा तो बार अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के लिए तहसील मार्टिनगंज में पहुंचे और जहां मौके पर मौजूद कुछ गरीब असहाय भी मिले जो अपने अपनी पीड़ा बताया और वही तहसील में मौजूद वकील साहब ने कहा कि हम ऐसे लोगों का केस मुकदमा निःशुल्क देखते हैं और हमें ऐसे लोगों को देखकर बहुत दया आता है और हम ऐसा ही केश गरीब मजनूम बेसहारा लोगों का सहयोग हमारे बार अध्यक्ष व हमारे मित्र ऐडवोकेट साथी इसी तरह से कार्य करने में मदद करते रहेंगे और गरीब लोगों का निःशुल्क सेवा करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

 
Top