रिपोर्ट बृजेश सिंह 


मायके से गायब हुई पत्नी के आस में नवयुवक ने लगाई थाने पर गुहार 

13 जनवरी को भाई के साथ गई थी मायके

 आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर निवाशी अजय कुमार पुत्र विनोद गौतम ने सरायमीर थाने में अपनी पत्नी गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा की मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर 13 जनवरी को मेरा शाला सोनू कुमार खिचड़ी लेकर हमारे घर पुष्पनगर आया था जिसके साथ मेरी पत्नी किरण अपने मायके ग्राम कनैथा थाना सरायमीर गई जब शाम वापस नहीं लौटी तो हमने पत्नी को फोन किया तो उसने कोई जबाब न देकर फोन बंद कर लिया फिर पुनः हमने अपने ससुराल में फोन किया तो हमारा शाला सोनू कुमार ने बताया हमने उसे पुष्पनगर जाने वाली गाड़ी पर बैठा दिया था परंतु देर रात्रि तक घर न पहुंची तो परिजनों में खलबली मच गई। जब काफी खोज बीन करने पर किरन व तीन वर्षीय पुत्र अयान का कोई पता नहीं चला तो अजय ने थाने पर लिखित तहरीर दी हालांकि सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे द्वारा पीड़ित के तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया ।बताते चलें की अजय कुमार पुत्र विनोद गौतम की शादी वर्ष 2018 में सरायमीर क्षेत्र के ग्राम कनैथा निवाशी किरन पुत्री कोदई राम से हुई किरन के पास एक तीन वर्ष का बेटा अयान है जिसे अपने साथ ले गई है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top