रिपोर्ट पदमाकर पाठक
स्वामी विवेकानंद की जयंती को विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाती है।अलग अलग कार्यक्रम को विभाग प्रमुख जगदंबा प्रसाद सिंह, जिला प्रमुख डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने भी संबोधित किया।
प्रांत प्रवासी के रूप में उपस्थित प्रोफेसर प्रशांत राय ने जीयनपुर स्थित केएन सिंह महिला महाविद्यालय में कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के विकास गाथा एवं गौरवशाली अतीत को दुनिया भर में प्रसारित करने के लिए अपना संपूर्ण लगा दिए।
स्वामी विवेकानंद के जीवन से हर युवा को प्रेरणा लेना चाहिए।
अतरौलिया में शिवम गोस्वामी, बसही में गौरव शर्मा, महाराजगंज में अभिषेक पाण्डेय, कोयलसा लक्ष्य मिश्र, बिलरियागंज में प्रियंका तिवारी, रौनापार में सुधीर सिंह, भीमबर में जगदम्बा प्रसाद सिंह, जीयनपुर में प्रोफेसर प्रशांत राय, मालटारी में डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, मुबारकपुर में कृपामणि तिवारी, सठियांव में आशीष सिंह, जहानागंज में राजन सिंह, चंडेश्वर में आशीष मौर्या, रानी की सराय में राघवेन्द्र सिंह, निजामाबाद में आशीष चर्तुवेदी, तहबरपुर में अभिषेक तिवारी, कंधरापुर में नीलमंबुज राय, कप्तानगंज में राजेश यादव
वही संगठनात्मक जिला लालगंज में जिला प्रमुख डॉक्टर विजेंद्र राय ने विद्यार्थीयों को संबोधित किया।
मेंहनगर में रामअवध यादव, तरवां में नारायण सिंह अभिषेक राय, सिधौना में मंजुला सिंह, गुडिया भारती, देवगांव में अरूण प्रजापति, ठेकमा में अभिषेक राय, मार्टिनगंज में कृष्णकांत राय, राजीव विश्वकर्मा, फुलपुर में नितिन यादव रामलखन, सरायमीर में विशाल कसेरा, अभिषेक मौर्या समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने अपने अपने नगर इकाई में भारी संख्या में विद्यार्थीयों के बीच कार्यक्रम संपन्न करवाया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें