अग्रवाल युवा समाज के संरक्षक का मनाया गया 57वा अवतरण दिवस
आजमगढ़। अग्रवाल युवा समाज के संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल "लड्डू" का 57वा अवतरण दिवस। 11 जनवरी 2024 को लड्डू अग्रवाल के जीवन के 57 वर्ष पूरे होने पर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। इनके शुभ चिंतकों द्वारा देर शाम स्थानीय होटल ग्रेंड ऐसार में धूमधाम पार्टी अयोजित कर बधाई दी। इस मौके पर पंकज अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, नरेन्द्र यादव, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, शमी अग्रवाल, शीतू अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मानस अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें