रिपोर्ट पूनम चौरसिया
मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति वाले विभागों को हिदायत देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने ठण्ड के दृष्टिगत सभी चिन्हित/आवश्यक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी से सम्बंधित इकाईयों/निवेशकों से सम्बंधित आवेदनों को शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश
गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित रखने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने राजस्व वसूली से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड/विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने रैकिंग में खराब प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को कार्यों में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। आईजीआरएस पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित किए गए समय-सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत सभी चिन्हित/आवश्यक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था एवं रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी से सम्बंधित इकाईयों/निवेशकों से सम्बंधित आवेदनों को शीघ्रता से निस्तारण किए जाने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को निवेशकों/उद्यमियों के साथ बातचीत करते रहने व उनकी समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पशु पालन विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गौशालाओं के लिए नेपियर घास लगाये जाने के बारे में जानकारी लेते हुए उप निदेशक पंचायत को एक सप्ताह में नेपियर घास कितने एरिया में लगायी गयी है, इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारियों को इस कार्य को गम्भीरता से लेने तथा इसकी लगातार मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं पर भी छुट्टा जानवर सड़क पर घूमते हुए न पाये जाये, नही तो सम्बंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर उपलब्ध रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जनपद प्रयागराज व फतेहपुर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा भवन निर्माण में जनपद फतेहपुर, दवाओं की उपलब्धता की निगरानी में जनपद कौशाम्बी, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान में जनपद कौशाम्बी व प्रतापगढ़, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी में जनपद प्रयागराज व कौशाम्बी, शादी अनुदान योजना में जनपद फतेहपुर, नई सड़कों के निर्माण में जनपद फतेहपुर व प्रतापगढ़ की की रैंक कम पाये जाने पर इसमें सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जनपद प्रयागराज व फतेहपुर की प्रगति रिपोर्ट कम पाये जाने पर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया और साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों के उपरांत खोदी गयी सड़कों को पूर्ववत् की भांति बनाये जाने के निर्देश दिए है। 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत व 5वां राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत में एवं व्यक्ति शौचालय निर्माण फेज-2 में जनपद प्रतापगढ की रैकिंग बहुत ही कम पाये जाने व कार्य में लापरवाही बरतने पर उप निदेशक पंचायत को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार लाकर जनपद की रैकिंग को ऊपर लाने के लिए कहा है। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पर्यटन से जनपद कौशाम्बी व प्रतापगढ़ में रैकिंग कम पाये जाने का कारण जाना, जिसपर पर सही जानकारी न दे पाने पर मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पर्यटन से कार्य क्यों रूका हुआ है, इसका कारण क्या है तथा आपके द्वारा अपने स्तर से अभी तक क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी 31 दिसम्बर से पूर्व उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। आॅपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों में जनपद प्रयागराज व प्रतापगढ़ की रैंक कम पाये जाने पर कहा कि यह बच्चों से जुड़ा मामला है, जिसमें शिक्षा, खेल-कूद सहित अन्य सुविधाए बच्चों को उपलब्ध रहती है, इस कार्य से विद्यालय की सुंदरता बढ़ती है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को अपने जनपद की रैकिंग में सुधार करने के साथ ही इस कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए है। पी0एम0 पोषण-विद्यालय निरीक्षण में जनपद प्रयागराज व कौशाम्बी की रैकिंग कम पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को लगातार विद्यालय का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए है साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी लगातार मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद फतेहपुर व कौशाम्बी की रैकिंग कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सत्यापन के कार्य में तेजी लाकर जनपद की रैकिंग को सुधारे। उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था करें कि डिलीवरी प्वाइंट पर ही इस योजना से कन्याओं को जोड़ लिया जाये। सेतुओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ में कुछ सेतुओं का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी सम्पर्क मार्ग के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि जिलाधिकारी द्वारा जमीन से सम्बंधित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण कराया जाये।
मण्डलायुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए स्टाम्प रजिस्टेªशन विभाग की जनपद प्रयागराज व कौशाम्बी की राजस्व वसूली कम पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व वसूली से सम्बंधित सभी विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती सी इंदुमति, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारीगणों के साथ-साथ अपर आयुक्त एवं संयुक्त उपायुक्त सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें