रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

अयोध्या श्रीराम मंदिर के आचार्य बनेंगे मोहित पांडे

देशभर से करीब 3000 विद्यार्थियों और पुजारियों का राम मंदिर में सेवा करने के लिए इंटरव्यू हुआ था.

इसके बाद 50 लोगों का चयन राम मंदिर के पुजारी के रूप में हुआ है... इसमें मोहित पांडेय मुख्य आचार्य के रूप में शामिल हैं.
ये गाजियाबाद स्थित श्री दूधेश्वरनाथ मठ के विद्यार्थी हैं। वेद विद्यापीठ के नियम काफी कठोर हैं.

इसके बाद इन्होंने वेंकटेश्वर वैदिक विश्वविद्यालय जाकर भी अध्ययन किया है।
इन विद्यालयों में सारे धर्मग्रंथों का अध्ययन बेहद कड़े नियम से होता है जिसमे सुबह चार बजे जागने से लेकर रात दस बजे तक सबकुछ समयसारिणी के हिसाब से सम्पन्न होता है......

राम मंदिर में भी चयन साक्षात्कार से गुजरने के बाद किया गया है।‼️

एक टिप्पणी भेजें

 
Top