रिपोर्ट श्याम जनम यादव 

आजमगढ़: भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश हुआ माफिया अखण्ड प्रताप सिंह

आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ इंटेलीजेंस की टीम रही मौजूद

आजमगढ़। वाराणसी के ट्रांसपोर्टर की हत्या के आरोपी माफिया अखंड प्रताप सिंह की आजमगढ़ कोर्ट में पेशी हुई। आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ इंटेलीजेंस की टीम मौजूद रही। बरेली जेल में बंद अखंड प्रताप सिंह को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट लाया गया, गैंगस्टर कोर्ट ने अगली सुनवाई 9 जनवरी तिथि निर्धारित की। इस मामले में अभियोजन अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने बताया कि आज की पेशी में माफिया अखंड प्रताप सिंह ने जज से मांग करते हुए कहा कि हमें दवा खाने और खाना खाने की व्यवस्था की जाय। माफिया अखंड प्रताप ने 12 दिसंबर 2019 को आजमगढ़ कोर्ट में आजमगढ़ कोर्ट में गैंगवार की आशंका के बीच पुलिस फोर्स ने माफिया अखंड प्रताप सिंह को बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाकर पेशी कराई। वाराणसी के ट्रांसपोर्ट हत्याकांड के अलावा लखनऊ का चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता में भी शामिल रहने का आरोप है। छह जनवरी 2021 को लखनऊ के कठौता चौराहे पर हुए अजीत सिंह हत्याकांड में अखंड प्रताप सिंह व माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के साथ आरोपी है। अजीत की हत्या के लिए अखंड ने ही शूटरों का इंतजाम किया था। अखंड पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमा काफी दिनों से सक्रिय है। इसके तहत अखंड की अपराध की दुनिया से अकूत अवैध संपत्ति अर्जित की लगभग दो करोड़ की वर्ष 2021 में कुर्की की भी कार्रवाई की गई थी। और उसी वर्ष अखंड प्रताप सिंह ने सरेंडर किया, जहां वह जेल में बंद हैं। वाराणसी के मशहूर ट्रांसपोर्टर धनराज यादव की 11 मई 2013 में हत्या हुई थी, इस हत्याकांड के आरोपी अखंड प्रताप सिंह रहे। अभियोजन अधिवक्ता ने बताया कि आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में गैंगस्टर को लेकर 511/08 का मामला रहा। बताया कि इसमें दो अभियुक्त रहे, जहां एक की मृत्यु हो गई दूसरे अखंड प्रताप सिंह का आज 313 बना। इस मामले को लेकर 24 साक्ष्य थे, जहां 5 साक्ष्य का परीक्षित कराया गया। अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी अखंड प्रताप ने कोर्ट से दवा खिलाने की व्यवस्था किये जाने की मांग की। गैंगस्टर कोर्ट ने अब इस मामले में अगली सुनवाई को लेकर नौ जनवरी रखी है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top