रिपोर्ट श्याम जनम यादव 


आजमगढ़: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की कार्रवाई
आजमगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र की अमेठी ग्राम सभा में ऊसर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर हटवा दिया। तहसीलदार के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। उबारपुर निवासी राजेश यादव आदि ने अमेठी ग्रामसभा की ऊसर की भूमि पर करकट आदि डालकर अतिक्रमण किया था। उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाकर सूचित करने का आदेश पारित किया था। पूर्व में 12 दिसंबर को हल्का लेखपाल पूनम चौहान अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। जिस पर डीएम से शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के आदेश पर लालगंज तहसीलदार ने ऊसर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। सोमवार को लेखपाल पूनम चौहान, अशोक यादव, सौरभ उपाध्याय, अभिषेक प्रताप सिंह पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जेसीबी लगाकर ऊसर की भूमि से अतिक्रमण हटवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top