लोक मंच की आरक्षण वर्गीकरण रैली हापुड़ जिला में संपन्न हुआ।
आज दिनांक 17 दिसंबर 2023 को रामलीला मैदान गढ मुक्तेश्वर ,हापुड़ ,उत्तरप्रदेश में जनसभा का आयोजन हुआ इस जनसभा का उद्देश्य ओबीसी, एससी एसटी के अधिकार जैसे ओबीसी की क्रिमिलेयर को समाप्त करना, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एब राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए लोकमंच(राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी+भारतीय समता समाज पार्टी+लोकप्रिय राष्ट्रीयवादी पार्टी+राष्ट्रीय नौजवान दल), के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य आयोजक श्री चुन्नी लाल प्रजापति जी थे।जिसकी अध्यक्षता श्री श्रीकान्त शाहू जी ने किया ।मोहिन्द्र कुमार प्रजपति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय समता समाज पार्टी कहा अगर हमारी लोक मंच की सरकार बनेगी तो हम सभी जाती,समुदाय में आरक्षण का वर्गीकरण करेंगे।कार्यक्रम के आयोजक श्री चुन्नी लाल प्रजापति ने युवाओं को आगे आकर पिछड़ों,दलितों शोषित,वंचित लोगो की लड़ाई लड़ने के लिए बल देते हुए,सभी पिछड़ों के राजनैतिक पार्टियों को लोक मंच से जुड़कर समाज में मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया। विरेंद्र सिंह प्रजापति ने कहा समाज को पाखण्ड से उपर उठकर देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित डा संजीव तेजलाल प्रजापति जी ने 23 दिसंबर 2023 को सभी संविधान निर्माता डॉ रत्नप्पा भारमप्प कुम्हार की पुण्यतिथि मनाने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम में उपस्थित थे, डा वरदानी प्रजापति,इंदल प्रजापति, राधे श्याम जी, अजय बिट्टा,जोगेंद्र प्रजापति, डा शेषनाथ जी, उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top