मुंबई=गुरु नानक स्कूल भांडुप में प्रधानाचार्या हरबंश कौर के मार्गदर्शन में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस मे सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर संविधान का वाचन कर उसे समझ ने का प्रयास किया।इस समारोह में शिक्षकोऔर शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय कि उपप्रधानाचार्या सिमरन कौर सुपरवाइजर मनिंदर कौर, स्मिता पांडेय भी उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल बनाया अंत में प्रधानाचार्या हरबंश कौर ने संविधान पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान सर्वश्रेष्ठ सभी के लिए हितकारी है हम-सब को हमेशा संविधान का आदर और सम्मान करना चाहिए।
विनोद कुमार दुबे शिक्षक भांडुप मुंबई महाराष्ट्र
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें