रिपोर्ट श्याम जनम यादव 

विद्युत पैनल में शार्ट सर्किट के बाद आग लगने से हुआ हादसा

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय के विद्युत पैनल में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस घटना से विद्यालय में रखी गई बोर्ड परीक्षा की 36 हजार कापियां जलकर राख हो गयी।
इस बावत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नन्दलाल चौरसिया ने बताया कि रविवार की बीती रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक विद्यालय में बनाये गए विद्युत पैनल में शार्टसर्किट से आग लग गयी। चौकीदार की सूचना पर मैं अपने हॉस्टल से तत्काल महाविद्यालय पहुँच गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बोर्ड परीक्षा के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय से आयी 36 हजार कापियां जल गयी। इस समय परीक्षा चल रही है। इसकी सूचना तत्काल पूर्वांचल विश्व विद्यालय को दे दिया गया, परीक्षा बाधित न हो इसलिए विश्वविद्यालय ने रात में 5 हजार कापियां महाविद्यालय को भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top