गहमर।स्थानीय क्षेत्र में डाला छठ हर्षोल्लास से मनाया गया। व्रती महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत छठ की उपासना कर भगवान भास्कर को प्रसन्न किया। गांव के गंगा नदी स्थित नरवा घाट, सोझवा घाट, पंचमुखी घाट, बाघनारा घाट, बुलाकी दास मठिया घाट एवं पश्चिमी पम्प कैनाल घाट पर धूमधाम से छठ मनाया गया। वही कर्मनाशा स्थित भतौरा, सायर, राजमल बांध आदि गांवों में छठ हर्षोल्लास से मनाया गया।सुरक्षा को देखते हुए सभी घाटों पर भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसबल मौजूद रहा।कोतवाल पवन उपाध्याय चक्रमण करते दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top