रिपोर्ट श्याम जनम यादव 

आजमगढ़ निजामाबाद
प्राचीन बाबा महादेव मंदिर सेवा समिति धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व सूर्य को महिलाओं ने दियाअर्घ्य श्रद्धालुओं से भरा रहा घाट

आजमगढ़: निजामाबाद प्राचीन बाबा महादेव मंदिर सेवा समिति मोलनापुर में लोक आस्था का महापर्व ‘छठ’ बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. महापर्व के चौथे दिन सोमवार सुबह को छठ व्रतियों ने दूसरा अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ व्रती समेत सभी श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य की पूजा अर्चना की।आजमगढ़ निजामाबाद के प्राचीन बाबा महादेव मंदिर सेवा समिति ग्राम मोलनापुर  प्रबंधक कमलेश सोनकर उप प्रबंधक सोमनाथ सोनकर पिंटू सोनकर प्रमोद बीटीसी मोहन सोनकर पिल्लू सोनकर यह समस्त ग्राम वासियों प्राचीन बाबा महादेव मंदिर सेवा समिति मोलनापुर बने घाट पर एकत्र होकर श्रद्धालुओं ने सुबह अर्घ्य देकर अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान घाट पर अर्घ्य के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग छठ पूजा देखने के लिए पहुंचे। ‘छठ पूजा’ के अवसर पर स्थानीय गांव के प्रबंधक कमलेश सोनकर उप प्रबंधक सोमनाथ सोनकर  बने घाट पर लोगों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पर्व के चौथे दिन स्थानीय प्राचीन बाबा महादेव मंदिर सेवा समिति गांव मोलनापुर में बना घाट श्रद्धालुओं से भरा रहा। बता दें कि 20 नवंबर यानी सोमवार को छठ महापर्व का चौथा और आखिरी दिन है. इस दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा संपन्न हुई इस दौरान प्रबंधक कमलेश सोनकर उपप्रबंधक सोमनाथ सोनकर पिंटू सोनकर पल्लू सोनकर मोहन सोनकर इस समस्त ग्राम वासियों  गांव के ही लोगो के सहयोग से घाट पर लाइट व डीजे और चाय की व्यवस्था भी की गई थी।इस अवसर पर प्रबंधक कमलेश सोनकर प्रबंधक सोमनाथ सोनकर पिंटू सोनकर मोहन सोनकर पिल्लू सोनकर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top