रिपोर्ट पूनम चौरसिया
बड़े धूमधाम से वर राजू की बारात चमेली बाई धर्म शाला से सजी-धजी कार में बैंड बाजे और डीजे के साथ नाचते गाते बारातियों के साथ निकली और बहादुरगंज वधू अंजलि के घर पहुंची मंडप में द्वारपूजा एवं तिलक की रस्म हुई फिर खुशी के वातावरण में जयमाल सम्पन्न हुआ|रात्रि भोज के पश्चात् फेरे एवं विवाह सम्पन्न हुआ इस अवसर पर दुल्हन को भावी जीवन का सभी सामान दिया गया|नारी गुरूकुल की पूरी टीम ने अपना आशीर्वाद दिया डा.सीमा सिंह,डा.आकांक्षा पाल, शिवा त्रिपाठी,गौरी ओझा,डा.कामिनी,शची, रंजना गुलाटी,नीलम प्रसाद,डा.रश्मि, नीलिमा उपाध्याय,मधूस्थाना , लक्ष्मी केसरवानी रीता आदि उपस्थित रही
विशेष आशीर्वाद पूर्व मेयर अभिलाषा नंदी जी का रहा|
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें