शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज खेतासराय ।मंगलवार को अपराधियो द्वारा फ़ास्टफूड की दुकान चला रहे दो सगे भाईयों की जघन्य तरीक़े से हत्या करने के मामले में प्रजापति समाज व अन्य लोगों ने क़स्बे में जुलूस निकाला । शासन प्रशासन और राजनीतिज्ञों पर सवाल खड़ा किया । कैंडल जुलूस पुरानी बाज़ार व मुहल्ले तक सीमित रहा । आरोपियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की मांग उठाई ।
आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद प्रजापति के नेतृत्व में संगठन और मुहल्ले के लोगों ने बभनौटी से जुलूस निकालकर कोहरौटी में पहुँचकर समाप्त किया । इस दौरान मृतक के माता मनभावती, बहन विनीता और पिता फूलचन्द्र भी शामिल हुए । कैंडल जुलूस पुलिस की सख़्त निगरानी में रहा । पूरा क़स्बा इस हत्याकांड से मर्माहत दिखा ।
इस मौके पर बोलते हुए संगठन के आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि तीसरे दिन बीतने को है, लेकिन कोई भी बड़ा अफ़सर और राजनीतिज्ञ ने यहाँ परिजनों को ढांढस बाधाने नही आया । उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की मांग की है । परिजनों को फ़ौरी तौर पर आर्थिक सहायता की भी मांग उठाई ।
इस अवसर पर संजीव प्रजपति, हरिकेष प्रजापति, अरविंद यादव, सुनील कन्नौजिया समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें