प्रयागराज चौक स्थित  घंटाघर फिर आकर्षण के केंद्र में होगा। घंटाघर भवन की मरम्मत की जाएगी। इसके साथ पार्क का भी सुंदरीकर की भी योजना है। सफलता मिल गई तो घंटा फिर से टन-टन करने के साथ समय बताएगा। इस काम के लिए अनुमति मिल गई है, जिस पर 68 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च होगी l

चौक स्थित घंटाघर का 1913 में निर्माण कराया गया था। इसी के नीचे स्वतंत्रता सेनानी कल्याणचंद्र मोहिल एवं  छुनन गुरु की मूर्ति स्थापित है।

 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top