प्रयागराज आज दिनांक 15 अगस्त 2023 को 77 वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जिला प्रयागराज में प्रयागराज टीम के जिला अध्यक्ष खालिद समदानी की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से थाना अतरसुइया के प्रांगण में आरंभ होकर कुछ अन्य कार्यक्रम में होते हुए अंत में मलिन बस्ती में जाकर उनके छोटे छोटे बच्चों के साथ खुशियां बांटते हुए सम्पन्न हुआ !

प्रयागराज टीम का यह कार्यक्रम प्रात: 8.00 बजे थाना अतरसुइया में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव जी ने ध्वजारोहण के साथ ही आरंभ हुआ व थाने के अन्य कार्यक्रम में भी हम लोग शामिल हुए फिर हमारी तरफ से मिठाईयां बांटी गई और आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले पुलिस कर्मी और सेवा भाव से कार्य कर रहे सब इंस्पेक्टर को प्रयागराज टीम के द्वारा सम्मानित किया गया ! सर्वप्रथम थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव को हमारी टीम द्वारा सम्मानित करने के साथ ही साथ 8 उप निरीक्षको को भी सम्मानित किया गया जिसमे  पाखंडु राम पासवान, एस एम कासिम,  प्रवीण कुमार चक्रवर्ती,  अर्चना चौबे, हीरालाल सिंह, नीरज सिंह कुशवाहा,  दिनेश चंद्र यादव, अमृत जायसवा, प्रमुख उप निरीक्षक रहे ! हेड कांस्टेबल व सिपाही और महिला सिपाही को भी सम्मानित किया गया ! 
इसके उपरांत मिठाई और झंडे लेकर प्रयागराज टीम मलिन बस्ती में जाकर गरीब बच्चों संग स्वतंत्र दिवस की मिठाइयां और झंडे बाट कर उनका हौसला बढ़ाया और अपनी खुशियां में उनको शामिल किया ! बच्चों के बीच जब राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम जिला टीम पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा और उनका उत्साह देखते ही बनता था ! 
आज के इस सफल कार्यक्रम में (NHRCCB) के मुख्य रुप से जो अधिकारी उपस्थित रहे उनमे प्रमुख राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ज़ैद उल्लाह, प्रदेश लीगल एडवाइजर  फिरोज हैदर, संभाग अध्यक्ष प्रयागराज  यश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी (महिला विंग) पूनम चैरसिया, मुशीर उल्लाह, आदि उपस्तिथि रहे !
 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top