प्रयागराज। दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल & कॉलेज की सभी शाखाओं में 77वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सात दिवसीय स्वराज सप्ताह का आयोजन कर स्वराज के सोच के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें स्वराज प्राप्ति से लेकर अब तक तथा स्वराज प्राप्ति के लिए विभिन्न क्रांतिकारियों के योगदान के बारे में चर्चा किया गया साथ ही मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकला गया और ग्रीन इण्डिया क्लीन इण्डिया के अनुपालन में बच्चों ने पेपर और कपड़ो के बैग बनाकर बच्चों ने अपने आसपास बांट कर जनमानस तक यह संदेश दिया की प्लास्टिक का उपयोग न करें यह पृथ्वी, जीव-जन्तु, मनुष्यों के लिए बहुत हानिकारक है। इससे बहुत सारी लाइलाज बीमारियों का जन्म होता है। बच्चों ने भारत सरकार के कार्यक्रम के तहत अपने हाथों में मिट्टी लेकर पंचकर्म की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ स्वतंत्र मिश्रा, सृजन मिश्रा, गौरव कुमार, अंकुर सिंह, अरविन्द सिंह, जुवेरिया इक़बाल,सरोज सिंह,प्रीति, रूचि,स्नेहा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें मौजूद रही।

 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top