जौनपुर। जनपद जौनपुर ही नहीं पूरा देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। युवक हो या वृद्ध सभी ने देश के प्रति अपना प्रेम दिखाया। चाहे वह धार्मिक तौर पर हो चाहे शिवलिंग पर, तिरंगा समर्पित कर बच्चों ने तिरंगा लिबास पहनकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। कहीं पर समाज सेवी संस्था सेवा करते नजर आए तो कहीं पर रंगारंग मंचासीन कार्यक्रम जनपद जौनपुर के सूईथाकला ब्लॉक अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पूराशम्भलशाह में नवयुवक सैकड़ों छात्र-छात्राओं नन्हे-मुन्ने बच्चों के सामने जब देश का तिरंगा मुख्य अतिथि एवं प्रधानाध्यापक इमरान अंसारी के द्वारा फहराया  जा रहा था। तो उसी कड़ी में बगल खड़े समाजसेवी राम विशुन प्रजापति उर्फ आंशू प्रजापति ने बच्चों के सामने पेश की मिसाल। आशु प्रजापति ने 77 में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय देश के राष्ट्र के तिरंगे का सम्मान करते हुए नंगे पाव ध्वजारोहण में सम्मिलित हुए। ऐसा सम्मान देख, वहां के बच्चों ने भी सराहना की। उक्त कार्यक्रम में प्रधान यासीन खान उर्फ बाबा, प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज खान दाढ़ी, राकेश वर्मा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।गांव निवासी रोहित ने संवाददाता से बताया कि तिरंगा राष्ट्र की गौरव है। विद्यालय एक मंदिर, ऐसे में शैक्षणिक विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। राम विशुन प्रजापति आंशू ने पेश की पूराशम्भलशाह ग्रामसभा में पेश की मिसाल। 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top