प्रयागराज के कमिश्नर रमित शर्मा ने सेफ सिटी के तहत अपराध रोकने के लिए ऑपरेशन दृष्टि शुरू किया है जिसके तहत पुलिस उन जगहों को चिन्हित कर रही है जहां सबसे ज़्यादा क्राइम होते रहे है पुलिस उन सड़को और गलियों और दुकान के बाहर घूमने वाला CCTV कैमरा लगवा रही है ,इसके पीछे कारण है की कैमरे की नज़र होने पर कोई भी बदमाश वारदात करने से पहले 10 बार सोचेगा। और अगर कोई वारदात हुई भी तो उसकी सीधी वीडियो पुलिस कंट्रोल रूम में दिखेगी जिस पर पुलिस पल भर में ही एक्शन मोड़ आ जायेगी।

 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top