रिपोर्ट पूनम चौरसिया
सराहनीय पुलिस सेवाओं के लिए अतिउत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजे गये एस.एन.साबत
कहावत है कि यदि कोई भी व्यक्ति किसी कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर उस पर लगन व ईमानदारी से काम करता है।तो उसे सफलता मिलने के साथ-साथ ख्याति भी प्राप्त होती है।यह कहावत देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की धरती में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग में पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात सौम्य एवं कर्तव्यनिष्ठ तथा ईमानदार छवि के बहुचर्चित वर्ष 1990 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर एस.एन.साबत पर सटीक बैठती है।जिनकी दिन रात की मेहनत व इच्छाशक्ति के चलते प्रदेश का कारागार एवं सुधार विभाग दिन प्रतिदिन नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। *पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत करवा चुके है महाकुंभ मेले का सफल आयोजन....!!* पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत की कार्यशैली प्रदेश में किसी भी व्यक्ति से छुपी नहीं है।उन्होंने प्रयागराज ज़ोन की पवित्र धरती में तैनाती के समय देश और दुनिया में आस्था का प्रमुख केंद्र कहे जाने वाले महाकुंभ मेले व लोकसभा चुनाव का निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। *पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा राष्ट्र संघ पीस अवार्ड से नवाजे जा चुके है....!!* कार्यकुशलता और शांत स्वभाव के लिए जाने-जाने वाले मृदुभाषी पुलिस महानिदेशक कारागार एवं सुधार एस.एन.साबत आजाद भारत के ऐसे आईपीएस अफसर है,जिन्हें अच्छी पुलिसिंग के लिए देश के प्रथम नगरिक राष्ट्रपति पुलिस मैडल तथा संयुक्त राष्ट्र संघ पीस अवार्ड व देश और प्रदेश के वरिष्ट जनों के हाथों से सम्मानित होने का गौरव भी प्रप्त कर चुके है। *पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत कभी बंद कमरे में नहीं करते पुलिसिंग हमेशा फील्ड पर आते है नजर...!!* पुलिस महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं एस.एन.साबत ने कभी बंद कमरे में पुलिसिंग नहीं की।चाहे वो ट्रेनिंग का दौर रहा हो,पुलिस कप्तानी का या फिर ज़ोन व रेंज की जिम्मेदारी,उनके ऑफिश के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहते है।कोरोना काल में भी उनकी संवेदनशीलता देखने को मिली थी,उन्होंने सड़को पर निकलकर मजदूरों और जरूरतमंद लोगों भोजन तथा उनकी मंजिल तक पहुचाने में मदद की थी। *लखनऊ ज़ोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती के दौरान....!!* अयोध्या जैसे देश और दुनिया के सबसे चर्चित मामले में सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद बेहतर तरीके से कानून-व्यवस्था को लखनऊ ज़ोन के सभी जनपदों में बनाये रखा साथ ही खीरी जनपद में किसान आंदोलन से जुड़ी घटना को बहुत ही सूझबूझ से लीड करने का काम किया था।इसी क्रम में आप सभी को बताते चल रहे है कि प्रदेश सरकार की अपराधियों के प्रति चलाई गई जीरो ट्रालरेंस मुहिम को शानदार तरीके से धार देकर बड़े-बड़े गुण्डों और *माफियाओं के छके छुड़ा आम जनता के दिलों में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ाने को लेकर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर उन्हें अतिउत्कृ सेवा पदक देकर सम्मानित करने का फैसला लिया है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें