प्रयागराज में एग्री जंक्शन योजना में 63 कृषि स्नातक युवाओं को मिला रोजगार,
पहली बार कृषि स्नातक महिलाओं को मिली केंद्र चलाने की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कृषि में अतिरिक्त रोजगार सृजन करने और किसानों को एक ही स्थान पर उनके फसल उत्पादों की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालंबन योजना ( एग्री जंक्शन) का निरंतर विस्तार हो रहा है । इससे एक तरफ जहां अधिक से अधिक कृषि स्नातक युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को एक ही स्थान पर फसल उत्पाद से संबंधित विभिन्न सेवाएं मिल रही हैं । प्रयागराज में इसकी सफलता को देखते हुई इस बार इसका लक्ष्य 3 गुना कर अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जा रहा है।  

 एग्री जंक्शन योजना में तीन गुना कृषि स्नातकों को मिला रोजगार

 प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए शुरू हुई प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के लाभ से लगातार युवा जुड़ रहे हैं । प्रयागराज के कृषि उपनिदेशक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव बताते हैं कि जनपद में इस बार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 3 गुना अधिक एग्री जंक्शन केंद्र खुल रहे हैं । जिले में 63 एग्री जंक्शन केंद्र खोलने के लिए कृषि स्नातक युवाओं का चयन किया था जिनका प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है । इस योजना के माध्यम से स्नातक बेरोजगार युवाओं को बड़ा मंच मिल रहा है । पिछले वित्तीय वर्ष -2022 -23 में इस योजना में केवल 22 कृषि स्नातक युवाओं का चयन किया गया था जबकि इस वर्ष इसकी संख्या उसे तीन गुनी अधिक है। 

सितंबर में प्रशिक्षित युवाओं को मिल जाएगा एग्री जंक्शन खोलने के लाइसेंस

 प्रयागराज जनपद में इस योजना के तहत चयनित किए गए सभी प्रशिक्षणार्थियों की ट्रेनिंग पूरी कर ली गई है । उपनिदेशक कृषि सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के मुताबिक इसके लिए चयनित किए गए सभी 63 कृषि स्नातक युवाओं को 15 दिन की विशेष ट्रेनिंग दी जा चुकी है । अब इसके अगले चरण के रूप में इन प्रशिक्षित युवा स्नातकों को अधिकृत किए गए कार्यों के लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस योजना के तहत कृषि एवं उर्वरक के विक्रय के लिए जिला कृषि अधिकारी और कीटनाशकों के विक्रय के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी की तरफ से इन्हें लाइसेंस निर्गत किया जाएगा । इसके बाद इस योजना से जुड़े ऐसे लाभार्थी जो वित्तीय लाभ के लिए बैंक से ऋण लेना चाहते हैं वह संबंधित बैंक में इसके लिए अपना प्रस्ताव भेज सकते हैं ।  

पहली बार महिला कृषि स्नातकों का हुआ चयन

 एग्री जंक्शन योजना का निरंतर विस्तार हो रहा है । प्रयागराज जनपद में एक तरफ जहां एग्री जंक्शन की संख्या बढ़ाकर 3 गुनी कर दी गई है तो वहीं पहली बार इसमें महिला कृषि स्नातकों को भी जगह मिली है । प्रयागराज के जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्या बताते हैं कि जनपद में इस बार 63 एग्री जंक्शन की अनुमति मिली थी जिसमें 4 महिला कृषि स्नातकों का भी चयन हुआ है और उन्होंने अपना प्रशिक्षण भी पूरा कर लिया है।   
किसानों को अधिक सुगमता से प्रशिक्षित युवाओं से मिलेगी मदद
 उत्तर प्रदेश में ज्यादातर किसान ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने अधिक शिक्षित ना होने की वजह से अपनी फसल उत्पादों के लिए आवश्यक जानकारी व सेवाएं कम जानकार लोगों से ले लेते हैं जिनको खुद इसकी पर्याप्त जानकारी नहीं होती । परिणाम स्वरूप इसका खामियाजा नुकसान के रूप में उन्हें भुगतना पड़ता है । लेकिन अब इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार इन दुकानों को शिक्षित युवाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी दे रही है । इन्हीं एग्री जंक्शन केंद्रों में खाद्य और बीज से लेकर कीटनाशक तक किसानों को एक ही जगह मुहैया कराई जाएगी । जिसे प्रदेश का किसान अधिक जागरूक हो सकेगा सरकारी योजनाओं के विषय में भी उसकी जानकारी पड़ेगी ।

 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

 
Top