प्रायगराज से पूनम चौरसिया
मेरा देश मेरी माटी ' माननीय प्रधानमंत्री जी की जनसंकल्पना
'मेरा देश मेरी माटी ' माननीय प्रधानमंत्री जी की जनसंकल्पना भाजपा महानगर द्वारा पजावा रामलीला से कल्याणी देवी चौराहे तक घर-घर लोगों ने चावल मिट्टी घड़े में डाला l भारत माता का नारा अभी लगाया आयोजित कार्यक्रम के संयोजक पूर्व वरिष्ठ पार्षद पूर्व महामंत्री भाजपा श्री गिरी शंकर प्रभाकर (गिरी बाबा ) जी ने नेतृत्व में किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष श्री बृजेश मिश्रा जी , मनोज मिश्रा, अशोक मालवीय, इंतेसार अहमद मुन्ना,प्रवीण मालवीय, अजय श्रीवास्तव, रवि सिलावन गोपाल मालवीय, विनोद चोपड़ा,पूर्व पार्षद संजय गुप्ता,शिव रतन गुप्ता ,राजा मेहरोत्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें