आजमगढ़ जनपद के नगरपंचायत सरायमीर नगर क्षेत्र के पूना पोखर स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित मीडिया कार्यशाला में मुख्य अतिथि नगर पंचायत सरायमीर के अध्यक्ष वसीम अहमद पप्पू पेजर ने सम्मान पत्र एवं मीडिया कार्यशाला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहां की ज्वलंत मुद्दों को उठाकर मीडिया पत्रकार एवं जनसंचार, अधिकारियों के संज्ञान में लाते हैं। ऐसे में पत्रकारों की भूमिका अधिक हो जाती है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी सरायमीर ओम प्रकाश जी ने कहा कि आज इस तरह का आयोजन पत्रकारिता जगत में जागरूकता पैदा करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भाव अपने कर्मों के बदौलत अपनी पहचान बनाता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अबू बसर ,शोएब आलम, सरफराज, मोहम्मद यासिर, अमर उजाला संवाददाता हमजा जी, रामलीला समिति अध्यक्ष रामभुवन मौर्य, दिनेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। , कार्यक्रम संयोजक नीरज प्रजापति ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रधान संपादक यूथ कार्नर मीडिया समूह के प्रधान संपादक बृजेश कुमार प्रजापति ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का समय है। ऐसे में युवाओं की भावनाओं को यूथ कार्नर हमेशा आगे रखता है अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार प्रजापति ने संचालन कर रहे शिव कुमार प्रजापति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
रिपोर्ट यूथ कॉर्नर ब्यूरो कार्यालय
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें