बिदनपुर ककोड़ा मे स्वतंत्रता दिवस पर हास्य से भरपूर भव्य कवि सम्मलेन आयोजित
 
कौशाम्बी। जिले के बिदनपुर ककोड़ा मे मंगलवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हास्य से भरपूर भव्य कवि सम्मलेन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष पांडेय, मैनेजिंग डायरेक्टर, कृष्णा सोलर एनर्जी एवं अभिषेक पांडेय, एडिटर, द नेचुरल न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।
कवि सम्मेलन का संयोजन कौशाम्बी के सुविख्यात युवा कवि सुजीत ने किया। सभी कवियों व कवियित्री ने तिरंगे की शान एवं राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत काव्य पाठ कर न सिर्फ देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की बल्कि देश के युवाओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यो का बोध भी कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के पूजन, अर्चना, एवं अभिलाषा सिंह 'अज़ान' के द्वारा वंदना गीत से हुआ। सह संचालक हास्य, व्यंग कवि शिव नरेश भारतीय ने श्रोताओं को ख़ूब गुदगुदाया, हंसाया। साहिल राजपूत ने श्रंगार एवं देश प्रेम पर आधारित रचनाएं सुनाई। समसामयिक रचनाकार धीरेन्द्र सिंह नागा ने राष्ट्र प्रेम एवं दिल को झकझोर देने वाली सामाजिक काव्य पंक्तियां प्रस्तुत किया। अभिलाषा सिंह 'अज़ान' ने अपनी उत्कृष्ट ग़ज़ल एवं शायरी से कार्यक्रम मे ख़ूब वाह वाही लूटी। युवा कवि सुजीत ने शहीदों के सम्मान मे एवं सरस्वती भक्ति गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सुजीत ने जन्मदायिनी मां (अम्मा) के स्वर्गवास होने का दुखभरा मार्मिक काव्य पंक्तियां प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top