शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज(जौनपुर)बुधवार को क्षेत्र के बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा विद्यालय की छात्रा आरती प्रजापति द्वारा नीट परीक्षा क्वालीफाई करने एवं महिमा यादव द्वारा इंजीयनरिंग परीक्षा पास करने पर स्मृति चिन्ह एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को भी विद्यालय के संस्थापक डाक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी द्वारा समानित किया गया।वहीं समाज मे बेहतर योगदान देने हेतु अशोक कुमार एवं पत्रकार नौशाद मंसूरी सहित आधा दर्जन पत्रकारों को विद्यालय की डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के आरम्भ में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन मो. हसन मेहंदी ने किया।कार्यक्रम के अंत मे आये हुए अतिथियों का आभार प्रियंका चित्रवंशी एवं प्रधानाचार्य बृजेश पाठक ने प्रकट किया। एवं छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर अमित,मिश्रा,सभापति, रिज़वान,अनुराग,अली,सुमन,मीरा सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top