अयोध्या के परमेंद्र सिंह को मिली राज्य संघ में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी


प्रयागराज । उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ का चुनाव आज प्रयागराज के नैनी स्थित अपेक्स इंस्टीट्यूट में विभिन्न जिलों के मतदाताओं के बीच विधिवत संपन्न हुआ चुनाव में निर्विरोध रूप से योगराज मिश्रा को पुनः अध्यक्ष व महासचिव के पद पर लगातार तीसरी बार कौशल दीक्षित को चुना गया आम सभा की राय के मुताबिक उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय जी को नामित किया गया उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ के चुनाव में भारतीय बाल बैडमिंटन संघ के पर्यवेक्षक के तौर के नरेश चंद्राकर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक मोहम्मद तौहीद व चुनाव अधिकारी संजय उपाध्याय की देखरेख में संपन्न हुआ उत्तर प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ में पहली बार अयोध्या व अंबेडकर नगर को राज्य कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला अयोध्या से सचिव परमेंद्र सिंह को राज्य संघ में उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया जबकि अंबेडकर नगर के सचिव मृत्युंजय सिंह को राज्य की कार्यकारिणी का सदस्य चयनित किया गया उत्तर प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव कौशल दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बॉल बैडमिंटन खेल का विस्तार काफी तेजी के साथ हो रहा है खिलाड़ियों के लिए इसमें नौकरी की अपार संभावनाएं हैं यह खेल भारतीय रेलवे के साथ ही अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं विभिन्न सुरक्षा बलों में इस खेल के खिलाड़ी को नियुक्ति प्राप्त करने का अवसर है उत्तर प्रदेश में जिस तरह से बाल बैडमिंटन खेल विकसित हो रहा है उससे उम्मीद है विगत एक दो वर्षों में हमारे राज्य के तमाम महिला व राज्य पुरुष खिलाड़ी विभिन्न संस्थाओं में नियुक्ति प्राप्त कर इस खेल को राज्य में और आगे बढ़ाने के प्रति अग्रसर होंगे उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष योगराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश संघ की नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि अब राज्य में इस खेल का विस्तार और तेजी के साथ होगा हमारे विभिन्न जिलों के युवा साथी जिस कर्मठता के साथ अपने अपने कार्यों के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं उससे निश्चित तौर पर राज्य में यह खेल विकसित होने की श्रेणी में आएगा उत्तर प्रदेश बॉल बैडमिंटन संघ के नवनियुक्त संयुक्त सचिव विनोद सिंह ने इस अवसर पर वाराणसी में राज्य सीनियर पुरुष व महिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप के आयोजन अक्टूबर नवंबर माह में करने की घोषणा की इसका सदन ने हर्ष ध्वनि से समर्थन किया राज्य बाल बैडमिंटन संघ की नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार से है 
मुख्य संरक्षक- डॉक्टर आनंदेश्वर पांडेय, अध्यक्ष -योगराज मिश्रा उपाध्यक्ष -डीके मिश्रा ,विनय सिंह रजत दिक्षित, परमेंद्र सिंह महासचिव-कौशल कुमार दीक्षित, संयुक्त सचिव-बीएन दीक्षित विनोद सिंह, पंकज यादव, सीमा यादव, वैभव दिक्षित, कोषाध्यक्ष-संतोष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी-पूनम चौरसिया, कार्यकारिणी सदस्य-अमनदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुमित सिंह शैलेश कुमार, महिमा गौतम आदि।

रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top