एक बेटा लखनऊ तो दूसरा नैनी जेल में
इस मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उमर और अली की पेशी कराई गई। लखनऊ के एक बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने 26 अप्रैल को ये रिपोर्ट दर्ज करायी थी।रिपोर्ट प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराई गई थी।इसके अलावा अतीक के करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
रिपोर्ट दर्ज करने वाला भी अतीक गैंग का सदस्य
ये मामला 15 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी नहीं देने पर अपहरण कराने, जान से मारने की धमकी देने और 1 करोड़ 20 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने के मामले में दर्ज कराया गया है। बता दें कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाला बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम भी अतीक गैंग का ही सदस्य है और उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
अतीक के बेटों के साथ दूसरे आरोपी भी जेल में बंद
बता दें कि पिछले दिनों मोहम्मद मुस्लिम और अतीक के बेटे असद की बातचीत का ऑडियो सामने आया था। इस मामले में बिल्डर मुस्लिम ने अतीक के बेटों और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 307, 147, 364, 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इस मामले में अतीक के बेटों के साथ ही कई और आरोपी भी जेल में बंद हैं। पुलिस द्वारा एक अन्य आरोपी नुसरत को भी पकड़े जाने की जानकारी है। अब एक नए मामले में ज्यूडिशियल रिमांड मिलने से अतीक के बेटों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
रिपोर्ट पूनम चौरसिया
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें