राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उ०प्र० डा० दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ जी ने सोमवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सर्वप्रथम अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को नमन किया। इसके उपरांत शहीद ऊधम सिंह के 84वीं शहीदी दिवस के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की। तत्पश्चात उ०प्र० सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर सम्मान गारद द्वारा सलामी व पुलिस बैण्ड ने राष्ट्र भक्ति ध्वनि बजाकर उ०प्र० शासन की ओर से सम्मान प्रकट किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी लल्लू मरकरी के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया। कार्यक्रम में जनपद के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन नृत्य व लघु नाटिका का मंचन कर अमर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया, जिसमें जगत तारन गर्ल्स सेंट अंथोनी, जी०आई०सी०, एनी बेसेंट स्कूल व पूर्व माध्यमिक राजापुर व साउथ मलाका के बच्चों के कार्यक्रम को सराहा गया।
   इस अवसर पर  मंत्री  ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद उधम सिंह का जनरल डायर से इंग्लैण्ड लंदन जाकर बदला लेना उन्हें कान्तिकारियों में एक विशेष स्थान देता है। उन्होंने कहा कि जब कान्तिकारियों का अपने देश में गतिविधि चलाना कठिन था, तब उधम सिंह ने इंग्लैण्ड जाकर जलियावाला बाग के दोषी को गोली से उड़ा दिया। यह वास्तव में साहस का काम था ऐसे वीर के शहादत पर्व पर उन्हें शत्-शत् नमन प्रणाम व वंदन कर श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूँ।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजू जायसवाल मरकरी ने शहीद उद्यम सिंह को महान क्रान्तिकारी बताया तथा उनके जीवन के अनेक प्रसंग सुनाये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर नगर मजिस्टेªट तृतीय  सुदामा वर्मा, प्रो० हेमलता प्राचार्य होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, प्रो० अनवार अहमद, प्राचार्य यूनानी मेडिकल कालेज, डा० शारदा प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट पूनम चौरसिया 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top