रिपोर्ट पदमाकर पाठक


23 अगस्त 2023, केंद्रीय कार्यालय अखिल भारतीय अपना दल
साथियों, आज से 24 वर्ष पूर्व भाजपा शासनकाल में यानि 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद के पी.डी. टण्डन पार्क में हो रही अपना दल की चुनावी रैली के दौरान पुलिस द्वारा चलवाई गई लाठी व गोली काण्ड में दूसरी आजादी प्रथम क्रान्ति दिवस की 24वीं वर्षगांठ पर आज अखिल भारतीय अपना दल के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, मंहगाई, जाति जनगणना, आरक्षण घोटाले तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजाते हुए इस घटना की CBI से जांच कराने तथा कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमें वापस लेने की मांग की गई।
दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह पटेल ने कहा कि इस घटना में शासन/प्रशासन ने मनचाही संगीन धाराएं लगाकर डॉ.सोने लाल पटेल व मानसिंह पटेल सहित 24 लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर केंद्रीय कारागार नैनी में निरूद्ध कर एक माह तक कड़ी यातनाएं दी गई थी, इस घटना में घायल 200 कार्यकर्ताओं को रात्रि में शासन/प्रशासन के इशारे पर पुलिस द्वारा शहर से बाहर सुनशान इलाके में छोड़कर घटना में पर्दा डालने का काम किया गया था। आज यह घटना जेहन में आते ही रूह काँप उठती है, उस समय इलाहाबाद की इस घटना को मीडिया ने दूसरा जलियांवाला कांड जैसी खबर चलाई थी।
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश से एक माह पश्चात जेल से छूटने के बाद घायल डॉ. सोनेलाल पटेल का सर गंगाराम हास्पिटल नई दिल्ली तथा मानसिंह पटेल का इलाज (KGMC) किंग्जॉर्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में एक माह तक चला। ऐसे महान क्रांतिकारी, दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति के पुरोधा, राजनीतिक व व्यवस्था परिवर्तन के महानायक, कमेरा समाज की आवाज बुलन्द करने वाले युग पुरूष डा. सोनेलाल पटेल की यादगार में सबसे पहले मास्टर बुद्धसेन पटेल के प्रयास से रींवा म.प्र. में तथा मानसिंह पटेल के प्रयास से रायबरेली उत्तर प्रदेश में डा. पटेल की प्रतिमा स्थापित कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top