सरिता प्रजापति की खास रिपोर्ट 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालगंज जिले का जिला अभ्यास रियो वर्ल्ड एकेडमी, खनियरा में संपन्न हुआ। 
वर्ग में प्रवासी के रूप में  विभाग प्रमुख  जगदम्बा प्रसाद सिंह एवं प्रान्त कार्यसमिति सदस्य डॉ० अब्दुल अजीज जी रहे।

दिन भर चले इस वर्ग में अलग अलग सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। 

जिसमें सैद्धांतिक भूमिका,कार्य पद्धति, इकाई परिसर कार्य, सद्स्यता एवं अभाविप अमृत महोत्सव पर भाषण हुआ। 

विभाग प्रमुख जगदम्बा प्रसाद सिंह  ने कहा की जीवन में अभ्यास का बहुत महत्व है। व्यक्ति को हमेशा अभ्यास करना चाहिए, इसी उद्देश्य को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हर वर्ष अलग  अलग प्रकार के वर्गों का आयोजन करते हैं।
 इसी क्रम में लालगंज जिले के जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन हुआ है यह वर्ग कई दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
अभाविप का 75 वर्ष होने वाला है एवं आगामी सदस्यता लक्ष्य 40000 पूरा करने की योजना भी है। 
 प्रांत कार्यसमीति सदस्य डॉ०अब्दुल अजीज आजमी  ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है तो इसकी जिम्मेदारी भी बड़ी है । 
 इस संगठन के हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी भी बड़ी है। विद्यार्थी परिषद का हर कार्यकर्ता अपनी भूमिका को निभाने को तैयार हैं कार्यकर्ता ही संगठन के रीड की हड्डी होते हैं किसी भी संगठन में कार्यकर्ताओं को अभ्यास की आवश्यकता पड़ती है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग युवाओं को प्रशिक्षित कर लालगंज जिले में राष्ट्रीय चेतना का भाव भरने का कार्य करेंगे। 
विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने कहा कि अभाविप रचनात्मक और आंदोलनात्मक दोनों प्रकार के कार्यक्रम करती हैं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियां करने वालों के विरोध करते हैं। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ०बिजेंद्र राय, जिला सह संयोजक साहिल गोंड, विभाग संयोजक उत्कर्ष, सह संयोजक गौरव शर्मा, शिल्पी राय,आकाश वर्मा, करन, आदित्य, लक्की, विशाल, अभिषेक, अरुण, विशाल कसेरा, अभिषेक मौर्य, ओमकार सिंह समेत अन्य कई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top