जौनपुर से संजीव प्रजापति 


लोकमंच भारतीय समता समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी गठबंधन



लोकमंच भारतीय समता समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी गठबंधन का आरक्षण वर्गीकरण चेतना महासम्मेलन हिंदी भवन जौनपुर में संपन्न हुआ।मुख्य वक्ता भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय महेंद्र कुमार प्रजापति ने संबोधन करते हुए कहा है कि आरक्षण प्राप्त जातियों में भी कुछ जातियों का सकल प्रतिनिधित्व अन्य की तुलना में कम है इस असमानता को कम करने के लिए आरक्षण के उप वर्गीकरण अर्थात कोटा के अंदर कोटा प्रदान करने की वकालत की और कहा इस को जल्द से जल्द लागू किया जाए आरक्षण का लाभ सबसे कमजोर व्यक्ति को मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ समाज के सभी व्यक्तियों को मिल सके इसके लिए आरक्षण में क्रीमी लेयर के अवधारणा का प्रयोग करना अति आवश्यक है। वर्गीकरण से सरकारी सेवाओं में ना केवल अनुपातिक समानता की प्राप्ति होगी अपितु वास्तविक समानता की प्राप्ति होगी इस अवधारणा का प्रयोग राजनीतिक क्षेत्र में भी करना अति आवश्यक है आरक्षण वर्गीकरण राजनीतिक क्षेत्र में अपनाना एक प्रभावी कदम होगा कार्यक्रम को संबोधित करते चुन्नी लाल प्रजापति सदस्य केंद्रीय अध्यक्ष मंडल राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी ने कहा कि आजादी के 76 साल बीत जाने के बावजूद हिंदुस्तान की अति पिछड़ी पसमांदा एवं दलित जातियों को उनको उनकी आबादी के अनुरूप भागीदारी नहीं मिल सकी आज भी उनका प्रतिनिधि लोकसभा विधानसभा न्यायपालिका कार्यपालिका एवं समाज के अन्य क्षेत्रों में शून्य के बराबर आज भी वह रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य नौकरी व्यापार वाणिज्य से वंचित समाज की मुख्यधारा से कटेगी कटे हुए तीसरे पायदान पर जीने को विवश हैं और बुनियादी सेवाओं बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं आजादी के बाद मंडल आयोग की रिपोर्ट मंडला की रिपोर्ट लागू होने के बाद इशारों को नौकरियों में 27% आरक्षण प्रदान किया गया इसका लाभ पिछड़ी जाति उठाया औरत पिछड़ी जाति भागीदारी और पिछड़ी जातियों को भागीदारी औरत पिछड़ी जातियों को भागीदारी नगाड़े रही अतः इन वर्गों को अतः इन जातियों स्पीच इन वर्गों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए और रोटी कपड़ा मकान रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की जरूरी सुविधाओं को प्रदान करने के लिए तथा एक बेहतर जिन्हें एक बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए जरूरी है कि आरक्षण का पुनः वर्गीकरण किया जाए जिन जातियों को आज तक हिस्सेदारी नहीं मिल सकी है उन्हें अलग वर्गों में वर्गीकृत करके हिस्सेदारी दिलाई जा लोक मंच समाज के प्रत्येक वर्ग को उसकी आबादी के अनुरूप भागीदारी देने की वकालत करता है इसके लिए जरूरी है जातिगत जनगणना कराई जाए जिसकी जितनी आबादी हो उसके उसको भागीदारी न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका नौकरी बाड़ी क्षेत्र की जातियों का कोटा अलग से निर्धारित किया जाए जिनको की आज भी भागीदारी नहीं मिल सकी है ताकि पिछड़ा वर्ग आयोग की मंडल आयोग की जारी संस्तुति की मंशा के अनुरूप उचित भागीदारी दिलाई जा सके और बेहतर भविष्य प्राप्त हो सके लोक मंच गरीबों की भागीदारी दिलाने के लिए  संघर्षरत है।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सेवानिवृत्त ग्रामीण विकास विभाग डॉक्टर वरदानी प्रजापति थे । डा वरदानी जी ने कहाआज के समय में आरक्षण का महत्व कम नहीं हुआ है जब हमारा देश स्वतंत्र हो रहा था उससे पहले ही गोपाल कृष्ण गोखले ने अंग्रेजों से कहा था कि भारतीयों को प्रशासनिक सेवाओं में आरक्षण की आवश्यकता है क्योंकि बिना आरक्षण के  बौने रह जाएंगे और प्रशासनिक पदों पर काम नहीं कर पाएंगे आज भी वह परिस्थितियां बदली नहीं है। अगर देखा जाए तो पिछले वर्गों की जो आरक्षण की स्थिति है वह बहुत ही निराशाजनक है। 50% पिछड़ों का आरक्षण अभी मुश्किल से 32% भर पाया है और 18% अभी भरना शेष है। इसमें सबसे ज्यादा विकट स्थिति ओबीसी की है अभी ओबीसी का आरक्षण 15% कम है।  इस आरक्षण को प्रतिनिधित्व के हिसाब से देखना चाहिए अन्यथा पिछड़ा समाज बौना और निकम्मा रह जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा. संजीव कुमार प्रजापति अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भारतीय समता समाज पार्टी एवं प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र 73 जौनपुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता   उत्तर प्रदेश के महासभा के पूर्व महासचिव श्री हीरालाल आजाद ने किया। डा संजीव ने कहा समाज से अगर जातिवाद खत्म करना है,और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है,तो हर समाज को हर समाज में रोटी बेटी का सम्बंध करना होगा। ईसी के साथ ऐलान किया 1अगस्त से जाति तोड़ो देश जोड़ो अभियान चालू  करेंगे जौनपुर से दिल्ली तक। कार्यक्रम को मुख्य रूप से उपस्थित थे।महेंद्र  चौधरी ,  श्री अंबिका प्रजापति मुख्य महासचिव बीएसएसपी, जिलाध्यक्ष  सुरेंद्र कुमार प्रजापति, रामपदारथ, डा सिंटू, अरविन्द प्रजापति सभासद कजगांव, मुकेश , विजय प्रजापति,श्रीकांत साहू ,सुनील,बेचू,डा रमेश आर्या,डा हिमांशु चित्रवंशी, नेता मनीष जी, प्रदीप जी,चंदन  महाकाल,दक्ष सेना टीम,चक्रदुत प्रजापति समाज जौनपुर टीम,प्रजापति महासभा जिला अध्यक्ष एवं टीम के साथ अन्य लोगों भी अपने हक अधिकार के लिए उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top