प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति
अपनी कलम का सार्थक उपयोग करें पत्रकार - डॉ उपाध्याय
करछना ( प्रयागराज )
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24 वें स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कवि सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद सिंह पटेल ने कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में प्रत्येक सदस्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और हमें परस्पर मतभेद भुलाकर संगठन को ऊंचाई तक ले जाने में हर संभव सहयोग करना चाहिए | श्री पटेल आज पी बी आर अकैडमी भरहा करछना में तहसील इकाई द्वारा आयोजित पत्रकार एवं कवि सम्मेलन तथा वृक्षारोपण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा कि आज पत्रकार हितों की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश भर में पत्रकारों की एक आवश्यकता बन गया है | समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार अपनी कलम का सार्थक उपयोग करें और किसी विवाद में ना पड़कर केवल समाज हित के लिए अपनी लेखनी चलाएं |
डॉ उपाध्याय ने कहा कि आगामी वर्ष पत्रकार महासंघ का रजत जयंती वर्ष होगा और 1 वर्ष के भीतर संगठन को 24 प्रदेशों में विस्तारित करने का लक्ष्य रखा गया है |
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रयागराज इकाई के जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे अपने सभी परस्पर मनभेद और मतभेद भुलाकर एक मंच से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे बढ़ें और महासंघ के साथ खड़े होकर संगठन को मजबूत बनाएं | समारोह का संचालन सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ राजेंद्र शुक्ला ने किया इस अवसर पर डॉक्टर त्रिलोकी सिंह , डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर , डॉ अमरनाथ सिंह , सबरेज अहमद , बेचन लाल विनोदी , राहुल रघुवंशी ने अपनी रचनाओं से आयोजन को गरिमामई बनाया | तहसील इकाई करछना के कार्यकारी अध्यक्ष राम बाबू पटेल ने सभी अभ्यागतों का स्वागत किया | पी बी आर एकेडमी के प्रबन्धक अयोध्या प्रसाद सिंह , ननकेश बाबू यादव, , कमलेश सिंह , भैरव प्रसाद शुक्ल, विनय कुमार शर्मा , सिमरन वेदी , शिव कैलाश भारतीय , गौरी शंकर, राम किशुन , हिमांशु तिवारी, शुभम विश्वकर्मा, शुशील यादव, सुरेश चंद पटेल , लाल चंद प्रजापति संतोष तिवारी, अरविंद दुबे पंकज पाण्डेय, आशीष शुक्ल शिव रतन सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें