अमेठी जिले मे जहां पर बीती शाम बदमाशों ने मारी दिन दहाड़े युवक को गोली। बदमाशों में नहीं है खौफ। पुलिस हुई बेबस्त।
अमेठी शहर के ककवा रोड स्थित निकट रेलवे क्रॉसिंग पर दिन दहाड़े बीच बाजार बाइक सवार चार बेखौफ बदमाशों ने सारे आम युवक को मारी गोली। गोली मारकर हमलावर हुए फरार। घटना से पूरे शहर में मचा हड़कंप। आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर अमेठी कोतवाली पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पहुंच कर युवक को गम्भीर अवस्था में बैट्री रिक्शा पर लाद कर अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आई। मौके पर अमेठी थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ सीएचसी पहुंचे।जहां पर चिकित्सकों द्वारा 
गंभीर रूप में घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल गौरीगंज के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक का नाम भरत शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला उम्र 20 वर्ष। घायल युवक पुलिस लाइन अमेठी का रहने वाला है।
यह पूरा घटना क्रम अमेठी के ककवा रोड स्थित निकट रेलवे क्रॉसिंग के पास का है।
मिले सूत्रों के अनुसार गम्भीर अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल गौरीगंज से ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। चिकित्सों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक है।


अमेठी से यूथ कॉर्नर न्यूज विशेष संवाददाता अंकित अग्रहरि की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top