प्रयागराज यमुनापार में करछना गौवंशो से भरी डीसीएम पलटी मचा हड़कंप 

प्रयागराज यमुनापार में करछना थाना के अंतर्गत पचदेवरा के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास रविवार सुबह अनियंत्रित होकर बिजली के पोळ को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी गोवंशो से भरी डीसीएम ट्रक पलट गई जिससे हड़कंप मच गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा करछना थाने को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक करछना नरेद्र प्रसाद समेत पुलिस फोर्स ने आनन-फानन में दो जीसीबी बुलाकर डीसीएम को किसी तरह बाहर निकाला जिस पर लगे तिरपाल को हटाया गया तो उसमें भूसे की तरह एक के ऊपर एक गोवंश लदे हुए थे घटना के बाद डीसीएम चालक व क्लीनर भागने में सफल रहे डीसीएम गौहनिया की तरफ से पचदेवरा की तरफ जा रही थी
 प्रयागराज करछना से लालचंद प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

 
Top