रिपोर्ट प्रिंस प्रजापति प्रतापगढ़
श्रावण मास व गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी!
प्रतापगढ़! जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने धार्मिक नगरी श्रृंग्वेरपुर स्थित पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट पर पहुंचकर हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारे के साथ डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। तत्पश्चात सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम पहुंचकर भक्तों ने माथा टेका तथा अपने व परिजनों के लिए मंगलमय की कामना की। और शिव भक्तों व महिलाओं ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार व्रत रखने की शुरुआत की। गुरु पूर्णिमा का दिन गुरु व शिष्यों के लिए विशेष महत्वपूर्ण दिन होता है। जहां गुरु और शिष्य के संबंधों पर दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव दिखाते हैं। शिष्यों ने अपने गुरुजनों की व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से माल्यार्पण करते हुए चरण बंदना की तथा उपहार स्वरूप अपनी अपनी क्षमता के अनुसार द्रव्य वह वस्तु का उपहार देकर गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर पहुंचकर उनकी भव्य प्रतिमा का दिव्य दर्शन करते हुए चरण वंदना की तथा उपहार देकर आशीर्वाद की कामना की। पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट श्रृंग्वेरपुर धाम में मेले जैसी स्थिति रही, जहां आश्रम के स्वयंसेवकों व प्रयागराज के थाना नवाबगंज क्षेत्र चौकी श्रृंग्वेरपुर पुलिस प्रशासन ने सकुशल व्यवस्था संचालन में सहयोग किया। गुरु पूर्णिमा पर श्रृंग्वेरपुर के अलावा मानिकपुर घाट, कालाकाकर घाट, गोतनी घाट, करेंटी घाट, बाबा हौदेश्वर नाथ घाट, जहानाबाद घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर घाटों पर बने देवी-देवताओं के मंदिरों पर माथा टेका तथा मनोवांछित फल प्राप्त करने की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें