शाहगंज ।  क्षेत्र के सरपतहाँ मोड़ के पास सुखराम प्रजापति के मकान में अमरनाथ सरोज पुत्र लोटन राम किराएदार के रूप में  रहते हैं। अमरनाथ  ने 13 जुलाई को थानाध्यक्ष को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि वह  मिर्जापुर गांव निवासी रमाशंकर यादव पुत्र नथई की मोटरसाइकिल ( यू०पी०62 ,ए एम 1532) एक आवश्यक कार्य  मोटरसाइकिल को  लेकर कहीं गए थे। वहां से लौटने पर शाम को अपने मकान के सामने खड़ी कर दिए। रात लगभग 12:00 बजे कुत्तों के भौंकने की आवाज पर उठकर देखा तो अज्ञात  व्यक्ति  मोटरसाइकिल लेकर  सुरापुर की तरफ भाग गया  सूचना पर डायल 112 पहुंची थी पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। शिकायतकर्ता ने प्रकरण के संदर्भ में एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top