आजमगढ़ से श्याम जनम यादव 


आजमगढ़ थाना- तरवा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त गिराफ्तार

आजमगढ़ बड़ागांव

दिनांक 30.5.2023 को लगभग दिन के बारह बजे घऱ वालों के प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर वादी रामअवतार यादव पुत्र मोती यादव ग्रा0 बड़ागाँव थाना सहदात जनपद गाजीपुर की बहन अंजु यादव द्वारा कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया गया। आत्म हत्या करने के पश्चात वादी व उसके परिवार को सूचना दिये बगैर वादी की बहन का चोरी छिपे मृतका के ससुराल वालों द्वारा दाह संस्कार गाजीपुर घाट पर कर दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 135/2023 धारा- 34,201,306, 498A भादवि बनाम पति संजय यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवा जनपद आजमगढ़ ससुर नन्दलाल पुत्र लक्ष्मी यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवा जनपद आजमगढ़ सास विमला देवी पत्नी नन्दलाल निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवा जनपद आजमगढ़ देवर प्रदीप उर्फ गुड्डू यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवा जनपद आजमगढ़ गुलाब यादव पुत्र संदीप यादव निवासी तितिरा दुम्मापार थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। और

एक टिप्पणी भेजें

 
Top