गहमर। इस्लाहे मोआशरा (कमसार व बार, गंगा व कर्म नाशा पार) के मरकज़ी कमेटी के स्वागत के लिए रविवार को मदरसा गौसिया पर इस्लाम खां की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। स्वागत समारोह हाफिज शाह आलम खां के तलावत कुरान से हुआ और महफूज आलम द्वारा शोला बारवी की स्वागत नज्म पढी गई। स्वागत भाषण में सरवत महमूद खां ने बारा और इस्लाहे मोआशरा के ऐतिहासिक संबंध पर प्रकाश डाला और मरकज़ी कमेटी का बारा के प्रस्ताव पर ध्यान आकृष्ट कराया। मरकज़ी कमेटी के सदस्य और उसियां इस्लाहे मोआशरा के सेक्रेटरी तुफैल खां साहब ने बारा के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मरकज़ी कमेटी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर रही है और इस संबंध में बिरादरी की गठित कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा ।वक्ताओं में अबू बकर खां बेचन, इंजीनियर नियाज खां, मासूक़ खां, शकील खां आदि ने इस्लाहे मोआशरा के उद्देश्य पर एवं शादी में फजूल खर्ची को रोकने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया, शहाबुद्दीन खां पूर्व प्रबंधक बारा इंटर कॉलेज ने बच्चो के शिक्षा के साथ तरबीयत पर ध्यानाकर्षित कराया, मरकज़ी कमेटी के सेक्रेटरी अमजद खां ने बारा का इस समारोह को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया । मरकज़ी कमेटी के अध्यक्ष हाजी तसव्वुर हुसैन खां ने इस्लाहे मोआशरा के मिशन में बारा के सहयोग व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। इसी मौके पर बारा इस्लाहे मोआशरा कमेटी का गठन किया गया और अन्त में अध्यक्षीय भाषण और दुआ के बाद आयोजन का समापन हुआ। इस अवसर पर बारा के वरिष्ठ लोगो की बड़ी संख्या जिनमें मुख्य रूप से पूर्व प्रधान बारा शकील खां, नायब सदर वासिल खां, शाहनवाज खां पुर्व बी डी सी., इसरार खां, हाजी मंसूर अली खां, इकबाल खां मझली पट्टी, अकलीम खां, तलअत महमूद, हाजी इश्तियाक खां, रशीद खां प्रधान, इफ्तिखार खां, अलीशेर खां, आजाद खां, जुबैर खां, अबरार खां शोला, हारून रशीद खां, ड़ा खालिद, हाजी तसव्वुर खां सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संचालन हैदर खां कारोबीर ने किया
 रिपोर्ट गाजीपुर ब्यूरो नसीम खान 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top