सेवराई। उत्तर प्रदेश में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ सन्देश के साथ चलाए जा रहे वृक्षारोपण जन-आंदोलन अभियान-2023 के तहत बुधवार को सेवराई स्थित स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रूद्राक्ष, आंवला, पीपल, पाकड़, अर्जुन, बरगद, नीम, आम, कदम्ब और बड़हर सहित विभिन्न तरह के कुल 200 पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। 
 इस अवसर पर कृषि विज्ञान संकाय के प्रमुख मोहम्मद ज़ाबिर खान ने कहा कि हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए। महाविद्यालय के मुख्य लिपिक सूर्य प्रकाश बिट्टू ने वृक्षों को सृष्टि और जीवन का आधार बताया। पौधारोपण कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आंचल अग्रवाल, हेमन्त कुमार शुक्ला, कृषि विज्ञान संकाय के सहायक प्राध्यापकगण डॉ० धनंजय कुमार, अमित सिंह, राजेश सिंह, विनीत कुमार, अभिमन्यु मौर्य, बृजेश प्रजापति, अन्य संकायों के सहायक प्राध्यापकगण डॉ० तेज नारायन
 रिपोर्ट- नसीम खान गाजीपुर 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top