शिव कुमार प्रजापति ✍️
शाहगंज जौनपुर। तमाम प्रयासों के बाद भी प्रशासन फर्जी कोचिग सेंटरों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। शाहगंज नगर समेत कस्बा बाजार में अधिक संख्या में बगैर रजिस्ट्रेशन के निरंतर सूर्यास्त के बाद भी छात्र छात्राओं कें कोचिंग संचालित होते हैं। विभागीय कागजी खानापूर्ति के चलते बच्चों सहित अभिभावकों को कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है।
शासन ने बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग सेंटरों के संचालन पर रोक लगा रखा है। बावजूद इसके विभागीय कार्रवाई करने के नाम पर कोरमपूर्ति की जाती है । जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है। विभिन्न स्कूल-कालेजों में शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक कोचिग संस्था खोल रखे हैं। शिक्षक कोचिग संस्था में पढ़ने के लिए बाध्य करते हैं। दबी जुबान से छात्रों का आरोप है कि पढ़ाई नहीं करने की दशा में प्रायोगिक, अर्धवार्षिक सहित वार्षिक परीक्षा में फेल कर दिए जाने की हनक दी जाती है। जिसके चलते छात्र कोचिग में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कोचिग खोले शिक्षकों द्वारा विद्यालय की पढ़ाई में लापरवाही बरती जाती है। पूर्व में अभिभावक इसको लेकर कई बार विद्यालय प्रबंधन से शिकायत भी कर चुके हैं। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इससे कोचिग संस्था खोले शिक्षक निरंकुश होते जा रहे हैं। कोचिग संस्थान के संचालन से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है। बच्चों के कोचिग में पढ़ने के कारण अभिभावकों को अधिक दोहरा खर्चा उठाना पड़ता है। लोगो ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान दिलाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग संस्थानों पर रोक लगाने की मांग की है।
अवगत कराते चले कि
बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग संस्थानों का संचालन अवैध है। जबकि प्रशासन का कहना रहता है कि समय-समय पर जांच की जाती है। कुछ कोचिग संस्थानों के बाबत शिकायत मिली है। जांचकर इनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जानिए कोचिंग रजिस्ट्रेशन के लिए क्या हैं मानक
कोचिंग निबंधन के लिए कई मानक हैं। जिसके जांच के बाद रजिस्टर्ड किया जाता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोचिंग संस्थान को किसी ट्रस्ट के अधीन होना चाहिए।
बच्चों के संख्या के अनुपात में जगह होना चाहिए
शौचालय और पेयजल की सुविधा होनी चाहिए
आकस्मिक चिकित्सा की सुविधा सेंटर में मौजूद हो
फर्स्ट एड का सारा सामान कोचिंग में उपलब्ध होना चाहिए
अग्निशमन की व्यवस्था होनी चाहिए, दमकल और वाहन जाने का रास्ता होना चाहिए
कोचिंग के फी स्ट्रक्चर आय-व्यय के वार्षिक लेखा-जोखा व अन्य विवरणी से जुड़ी कोचिंग के प्रोस्पेक्टस की सुविधा होनी चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें