लालचंद प्रजापति की खास रिपोर्ट
प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद और बालगंगाधर तिलक की जयंती पर गंगा विचार मंच
पुरूषोत्तम मास चल रहा है और गंगा के जल में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे में बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करने वाले सभी श्रद्धालु यहां आते है और जल भरकर ले जाया करते हैं। श्रृद्धालुओं को स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त गंगा तट के लिए जागरूक किया गया।
गंगा में किसी भी प्रकार के पुराने माला-फूल, पुराने चित्र - तस्वीरों का विसर्जन न करें और न ही सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग करें।
गंगा तटीय इलाकों में निवास करने वाले सभी लोगों को बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया गया। शासन - प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर अपना सुरक्षित आशियाना बना सकते हैं।
शिल्पी निषाद मंडल संयोजक, मृणाली मिश्रा जिला सह संयोजक, मुन्नी पांडेय, सुमन बाला मंडल सह संयोजक , मंदाकिनी मिश्रा ने स्नान कर रही महिलाओं से गंगा में कपड़े न धुलने के लिए आग्रह किया।
आचार्य कौशल जिला संयोजक योगा ने ब्रह्मनाद और अट्टहास योगा कराकर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स बताए।
सरस्वती सेवा संस्थान के अध्यक्ष संतोष तिवारी, महासचिव कुंवर जी तिवारी एवं उनकी पूरी टीम तथा टीम लीडर आशुतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ,शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, निखिल श्रीवास्तव , प्रदीप शुक्ला, शारदा त्रिपाठी, रामजी शर्मा, राकेश मिश्रा, विकास केलकर जिला सह संयोजक, राजेंद्र जायसवाल,अन्नू निषाद सेक्टर संयोजक, कैलाश दत्ता, सोमनाथ मिश्रा, अरूण निषाद, कैप्टन सुनील निषाद आदि ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें