वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग व जिला गंगा समिति प्रयागराज द्वारा ब्रिज बिहारी सहाय विद्या मंदिर में जन जागरुकता और चित्रकाला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धरती श्रीवास्तव, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह , शिक्षक पंकज श्रीवास्तव, जेआरफ श्वेता उपस्थित रही l कार्यक्रम में 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा विषय पर्यावरण,वृक्षारोपण, नदी आदि पर मनमोहक चित्र बनाएl मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए। इससे बच्चों में छिपी प्रतिभा और आत्मविश्वास में निखारा आता है l डीपीओ ने सभी को बताया वन महोत्सव का उद्देश्य हैं ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में लोग पेड़ लगाएं और एक दूसरे को पेड़ लगाने के लाभ बताएं। जेआरएफ श्वेता ने कहा कि पृथ्वी के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है, मिट्टी का कटाव नहीं होता है और ऑक्सीजन मिलती हैl अंत में कार्यक्रम का सम्मापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण करवाकर किया गया। शिक्षक कामिनी श्रीवस्तव व ऋचा पांडे का खास सहयोग रहा l
 रिपोर्ट पूनम चौरसिया प्रयागराज 

एक टिप्पणी भेजें

 
Top