आजमगढ़ से श्याम जनम यादव
दिनांक 01.07.23 को थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रामसभा डंडवल के सिवान के पास स्थित खेत की झाडियों के पास एक अज्ञात महिला का शव उम्र लगभग 25 - 30 वर्ष मिला है । शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है । शव मे कीडे – मकौडे लग जाने के कारण शव क्षत – विक्षत हो गया है । जिससे मृतका के अज्ञात शव की पहचान नही हो पा रही है । पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी हाउस जनपद आजमगढ मे रखा गया है । मृतका के शरीर पर मौजूद कपडे , हुलिया आदि का विवरण निम्नवत है ।
एकहरा बदन लम्बाई 5 फुट 2 इंच पहनावा गहरा नीला रंग का सूट सलवार कढाईदार दोनों पैरों में पायल सफेद धातु ,कान मे पीले रंग की बाली है
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें