केराकत क्षेत्र के कुसरना गांव में बृहस्पतिवार को अचानक एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा पहुच गयी। एसडीएम गांव के मंदिर के पास पहुचकर गांव के ही स्कूली बच्चों के साथ आम, अमरूद, जामुन, नीम, कटहल व सागौन के पौधे लगाई। एसडीएम नेहा मिश्रा ने पौधे लगाने के बाद ग्रामीणों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि गांवों में बढ़ चढ़कर पौधे लगाए जाय। जिससे गांव का हरा भरा वातावरण रहे। इसलिए गांव में पौधरोपण किया गया है। एसडीएम ने इन पौधों की रक्षा करने व उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी गांव के ग्राम प्रधान व सफाई कर्मियों को दी। ताकि यह पौधे सुरक्षित रहे। अचानक एसडीएम को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान कुसरना गांव के ग्राम प्रधान व लेखपाल श्री राम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें