रिपोर्ट पदमाकर पाठक
क्या ? पीड़ितो को मिलेगी सरकारी मदद
आजमगढ़। जिले में मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारिश के कारण देर शाम एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे के नीचे दबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर एसडीएम मेहनगर संत रंजन पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मालपार गांव निवासी दुर्गावती घर पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। इसी दौरान अचानक से कच्ची दीवार धड़ाम की आवाज के साथ भरभरा कर मां और दोनों बच्चों के ऊपर गिर पड़ी। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े और बच्चों को मलबे के नीचे से निकालने की कोशिश करने लगे। भीड़ ने परिजनों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद गंभीर रुप से मां और घायल दोनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें लेकर सीधे स्थानीय अस्पताल दौड़े। जहां परिजन अभी बच्चों को लेकर अस्पताल के लिए जा ही उप रहे थे की रास्ते में दस वर्षीय अंश राजभर पुत्र गोविंद राजभर की मौत हो गई। सूचना पर तत्काल एसडीएम संत रंजन व थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बारिश के कारण गांव में कई और कच्चे घर गिरने की कगार पर हैं। एसडीएम संत रंजन का कहना है कि हादसे की पूरी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। पीड़ित को जल्द से जल्द मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही गांव में जो भी मकान जर्जर अवस्था में है उनका भी सर्वे कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें