✍️शिव कुमार प्रजापति 
जौनपुर । आरक्षण वर्गीकरण चेतना महासम्मेलन का आयोजन हिंदी भवन जनपद जौनपुर में दिनांक 16 जुलाई दिन रविवार पूर्वाहन 10:00 बजे भारतीय समता समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी गठबंधन लोक मंच के तत्वाधान में हिंदी भवन जौनपुर में महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। भारतीय समता समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डॉक्टर संजीव प्रजापति ने संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि आज 6743 जातियां अलग अलग रेखा खीच कर देश को कोसों पीछे ले जा रही हैं। राजनेता अपनी राजनीति में केवल अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। आरक्षण वर्गीकरण चेतना महासम्मेलन के माध्यम से समता और एकता का परिचय देते हुए, अपने महापुरुषों शहीदों सेनानियों के आदर्शों एवं विचारों को आगे ले चलनें की प्रतिज्ञा ली जाएगी। जिससे एकता के साथ विकास पथ पर देश को अग्रसर किया जा सके। सम्मेलन में भारतीय समता समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंबिका प्रजापति, पूर्व मुख्य अभियंता श्रीकांत साहू, एडवोकेट पूरनमल, सभासद अरविंद, सहित तमाम सैकड़ों वक्ता अतिथि सम्मेलन में अपने विचारों का उद्बोधन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top