रिपोर्ट पदमाकर पाठक

एनएचआई के डॉक्टरों के साथ डा० भक्तवत्सल ने साझा की अपनी सफलता का राज


 राष्ट्रीय सेमिनार का किया उद्घाटन


कोलकात्ता। आजादी का अमृत महोत्सव 2.0" भारत सरकार के आयुष मंत्रालय, एनआईएच कोलकाता में वैज्ञानिक संगोष्ठी के बाद भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनआईएच के निदेशक डॉ. सुभाष सिंह, डॉ भक्तवत्सल सहाय एवं डॉ गिरीश गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रसिद्ध वक्ताओं ने अपने नैदानिक ​​​​अनुभव साझा किए और एनआईएच के छात्रों को स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. गिरीश गुप्ता, डॉ.भक्तवत्सल सहाय, डॉ. प्रवीण एस, डॉ. अनूप निगेवेकर, जैसे प्रतिष्ठित होम्योपैथों ने एनआईएच के डॉक्टरों के साथ अपनी सफलता की कहानियाँ प्रस्तुत कीं। एनआईएच के संकाय और डॉक्टरों अर्थात् डॉ. ओमप्रिया मिश्रा, डॉ. प्रशांत रथ, डॉ. ललित सिंह, डॉ. ऑस्टिन जोस, डॉ. शिशिर सिंह ने एनआईएच के ओपीडी/आईपीडी के नैदानिक ​​मामलों पर प्रस्तुति दी। एनआईएच के गवर्निंग बॉडी मेंबर्स ने अस्पताल का दौरा किया और मानव जाति के प्रति उनकी सेवाओं के प्रति डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना की।।

एक टिप्पणी भेजें

 
Top